नई दिल्ली . सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्य आरोपी मानी गई रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एनसीबी ने रिया को ड्रग सिंडिकेट का एक एक्टिव सदस्य बताया. ऐसे में रिया की तो मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन बॉलीवुड का एक तबका एक्ट्रेस के साथ खड़ा नजर आ रहा है.
मंगलवार को रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी तो सुर्खियों में रही ही, इसके अलावा उन्होंने जो टी शर्ट पहन रखी थी, उसने भी सभी का ध्यान खीचा. एक्ट्रेस की टी शर्ट पर लिखा था- गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, हम सभी मिलकर पितृसत्ता के इस किले को ध्वस्त करें. अब रिया की टी शर्ट पर लिखा ये संदेश उनके समर्थन का जरिया बन गया. बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने इसी कोट के जरिए रिया को सपोर्ट किया और उनकी गिरफ्तारी का विरोध.
अनुराग कश्यप, सोनम कपूर, विद्या बालन, फरहान अख्तर, अमृता अरोड़ा, दिया मिर्जा, शिबानी दांडेकर, अंगद बेदी, राधिका मदन, श्वेता बच्चन जैसे तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस कोट के जरिए एक्ट्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. इस समय सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की तरफ से #justiceforrhea और #SmashPatriarchy ट्रेंड कर रहा है.