ग्वालियर। ’भिण्ड से ग्वालियर की ओर जा रही भिण्ड-कोटा पैसेंजर गाडी से डंपर के टकरा जाने से डंपर के क्लीनर की मौत हो गई तथा चालक गम्भीर रुप से घायल हो जाने पर उसे ग्वालियर के बिडला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह हादसा कल शाम को साढे सात बजे के करीब हुआ।
भिण्ड-कोटा पैसेंजर अपने निर्धारित समय शाम 6.10 बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए रवाना हुई। सौंधा और गोहद स्टेशन के बीच जगन्नाथपुरा के पास पहुंची तो यहां एक मानव रहित क्रॉसिंग से होकर गांव के लिए जा रहा डंपर चालक शमशाद खान रेल को देखकर पहले रुका, लेकिन रेल दूर होने पर टैंªक को पार करने लगा इसी दौरान रेल आ गई और डंपर में टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में डंपर के क्लीनर की मौत हो गई तथा चालक शमशाद खान गम्भीर रुप से घायल हो जाने पर ग्वालियर रैफर किया गया है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ट्रेन और डंपर की टक्कर के बाद टेªन के इंजन का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने पर ग्वालियर से दूसरा इंजन आने पर देर रात्रि को रेल ग्वालियर की ओर रवाना हो सकी।