ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने आज शाम बहोडापुर क्षेत्र में नजूल की एनओसी देने के नाम पर एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर (आरआई) को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि फरियादी राकेश सिंह कुशवाह ने लोकायुक्त कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिताजी की जमीन की नजूल की एनओसी के नाम पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर अनिल सोनी २५ हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे थे। आज आरआई अनिल सोनी ने फरियादी को फूलबाग पुलिस चौकी के पास बुलाया। तभी इशारा पाते ही लोकायुक्त की टीम ने आरआई अनिल सोनी को धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।