भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इनमें ज्यादातर उन आईएएस अफसरों को विभागीय पदस्थापना दी गई है जिन्हें किसी शिकायत या विवाद के चलते प्रमुख पदों से हटा कर मंत्रालय में अटैच कर दिया गया था।
डॉ श्रीकांत पांडे बिना विभाग के अपर सचिव से अपर सचिव राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन श्रीकांत बनोठ बिना विभाग के उप सचिव से प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल श्री जगदीश चंद्र जटिया बिना विभाग के उप सचिव से उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री भास्कर लक्षकार उपसचिव राजस्व विभाग से प्रबंध संचालक, लघु उद्योग निगम तथा संचालक, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम, मध्यप्रदेश शासन श्री छोटे सिंह बिना विभाग के उप सचिव से उप सचिव श्रम विभाग
श्री दीपक कुमार सक्सेना बिना विभाग के उप सचिव से प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल श्री बसंत कुर्रे बिना विभाग के उपसचिव से संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा उप सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) श्री चंद्रशेखर वालिम्बे: सचिव भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (RERA) भोपाल से अपर आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश श्री बी विजय दत्ता: बिना विभाग के उप सचिव से उप सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग श्री गिरीश शर्मा: प्रमुख सलाहकार, नगरीय प्रशासन, अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल से संचालक अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल