शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बुजुर्ग को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में डेंगू का पहला मरीज विकासखण्ड पोहर में मिला है। पोहर के ग्राम झिरी में रहने वाले एक वृद्ध के बीमार होने के बाद जब ग्वालियर में जाँच की गई तो उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई। ग्राम झिरी निवासी शंकर तिवारी (60) को बुखार आने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शंकर के बेटे सुनील ने बताया कि उसके पिता को बुखार आने के कुछ समय बाद मां धनवंती को भी बुखार आ गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। सुनील के मुताबिक बुधवार दोपहर आई जाँच रिपोर्ट में उसके पिता को डेंगू होना बताया गया है। सुनील की मां की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।