ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे इन दिनों चरण वंदन का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के परों पर गिर पड़ी। महिला को ऐसा करते देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
महिला पुलिस की शिकायत करने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास पहुंची थी। पीडि़ता का कहना था कि उसकी नाबालिग बेटी लंबे समय से लापता है, जिसकी शिकायत ग्वालियर किला गेट थाना में की थी। इसके बाद भी पुलिस मेरी बच्ची की तलाश नहीं कर रही है।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस मेरी नाबालिग बेटी को तलाशने में मदद नहीं कर रही है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पिछले दिनों खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए थे। इस बात को लेकर मीडिया में जमकर बवाल हुआ था।
आज रविवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला सफाईकर्मी के अपना सिेर रख कर चरणवंदना की। आज मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर नगर निगम द्वारा बाल भवन में सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह था जिसमें मंत्री भी शामिल हुए। मंत्री तोमर ने महिला व पुरुष सफाईकर्मियों का सम्मान किया। जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक महिला सफाईकर्मी का सम्मान कर रहे थे तभी वह घुटनों के बल बैठ गए और उन्होंने अपना सिर महिला सफाईकर्मी के पैरों पर रख दिया। मंत्री तोमर ने कहा कि सफाईकर्मी अपने घर-परिवार बच्चों को छोडकर शहर की सफाई करने के लिए निकलते है ऐसे लोगों का सम्मान बहुत जरुरी है।