भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित सिटी कोतवाली में सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शिवपुरी के 184 लोगों को बैंक से ज्यादा ब्याज दर का वादा करके डिपॉजिट स्कीम में पैसे जमा कराए गए और जब पेमेंट करने का समय आया तो पैसे देने से इंकार कर दिया। याद दिला दें कि इस तरह की निवेश योजनाओं के कारण सुब्रत राय को जेल में लंबा समय काटना पड़ा। विरोध प्रदर्शन के दौरान उनका मुंह काला कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले शिवपुरी शहर व जिले के कई लोग पिछले कई दिनों से पुलिस व प्रशासन को शिकायत कर रहे थे कि उनके लाखों रुपए सहारा कंपनी ने जमा करने के बाद तय सीमा के बाद भी वापस नही किए। इसी के चलते कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शिवपुरी शहर में गायत्री कॉलोनी निवासी नरेन्द्र शर्मा की शिकायत पर सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय सहित टेरिटरी हेड बीके श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर रतन कुमार श्रीवास्तव, जूनियर मैनेजर देवेन्द्र सक्सेना, रीजनल मैनेजर माधव सिंह व शिवपुरी के शाखा प्रबंधक नदीम अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
इस मामले में शिकायत करने वाले लोग 184 है जिनका करीब 3 करोड़ से अधिक का बकाया सहारा इंडिया को देना है। सहारा प्रमुख के खिलाफ FIR का मामला प्रदेश संभवत पहला है।