भोपाल। सांची दुग्ध संघ ने अपनी दुग्ध समितियों को प्रोत्साहित करने कमीशन की दर में बढ़ोतरी की है। इससे संघ की ढाई हजार समितियों के 56 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। इससे किसानों को हर माह साढेÞ चार सौ रुपए का लाभ होगा। संघ के प्रशासक कवींद्र कियावत के निर्देश पर भोपाल दुग्ध संघ के सीईओ डॉ. केके सक्सेना ने योजना बनाकर उसका संचालन कराया है। अब दुग्ध प्रदायक समितियों को सात रुपये प्रति किलो से कमीशन बढ़ाकर दस रुपये प्रति किलो किया गया है। योजना मंगलवार से लागू की गई है।
किसानों के दूध में चार रुपए फेट की बढ़ोतरी की गई है। इससे दो रुपए बीस पैसे प्रति लीटर का फायदा किसानों को हुआ है। किसानों का कमीशन बढ़ाने पर उपभोक्ताओं के लिए विक्रय सांची दुग्ध उत्पादकों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। सीईओ डॉ. सक्सेना ने बताया कि सांची के गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट दिनोदिन उपभोक्ताओं की खास पसंद बनाने सभी प्रयास किए
जा रहे हैं।