
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि सामूहिक विवाहों का आयोजन पवित्र और पुण्य का कार्य है। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति या संस्था इस प्र्रकार के कार्य करते है वह सराहनीय कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में पहुँचने पर भान सिंह यादव व टेलू यादव तथा आयोजकगण द्वारा जनसंपर्क मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान विनय यादव, विपिन गोस्वामी, सतीष यादव, मुकेश यादव, प्रशांत ढेगुला, मोहन पाठक, कुमकुम रावत आदि उपस्थित रहे।