ग्वालियर। कोरोना के जयविलास पैलेस में भी दस्तक देने की खबर है । यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक निजी सचिव में कोरोना संक्रमण के लक्षण देंखने को मिले है । वे मंत्रिमंडल विस्तार के समय भोपाल गए थे अब चिंता ये भी कि वे सिंधिया समर्थक किन किन मंत्रियो के संपर्क में आए।

सूत्रों की मानें तो गांधी नगर में रहने वाले अनिल मिश्रा जयविलास पैलेस में राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए के रूप में वर्षों से काम देखते आ रहे है । दो जुलाई को भोपाल में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के समय भोपाल भी गए थे। इसआयोजन में स्वयं श्री सिंधिया भी आए थे । वहां से लौटने के बाद उन्हें संक्रमण के लक्षण प्रकट हुए । इसके बाद उन्होंने स्वयं को अपने ही घर मे आइसोलेट कर लिया और परिजनों को अपने रिश्तेदार के घर शिफ्ट कर दिया । सूत्रों का दावा है कि श्री मिश्रा को कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। इस संक्रमण से महल में हड़कंप मचा हुआ है । इसकी वजह शपथ ग्रहण के रोज श्री मिश्रा का भोपाल में मौजूद रहना है । माना जा रहा है मंत्री पद की शपथ लेने वाले ज्यादातर सिंधिया समर्थक उनके संपर्क में आए होंगे । अब उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकलाने का काम होगा । देखा जाएगा कि उनसे बाकी मंत्री और समर्थकों में तो संक्रमण नहीं फैला ।

 राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया  के बाद अब उनके पीए भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर कोरोना का साया मंडराने लगा है।

मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना को लेकर हड़कंप की स्थिति है। पिछले दिनों ही भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। इसके बाद अब उनका पीए अनिल मिश्रा भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि पीए के संपर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों में हड़कंप मच गया है।


सिंधिया के पीए 2 जुलाई को साहब के साथ भोपाल आए थे। वे इस दौरान राजभवन, भाजपा कार्यालय में आयोजित वर्चुअल रैली समेत सीएम हाउस भी गए थे। इस दौरान उन्होंने सिंधिया समर्थक विधायकों के साथ वन टू वन चर्चा भी की थी। सूत्रों के मुताबिक मिश्रा इस दौरान करीब एक हजार लोगों के संपर्क में आए थे।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां मधवी राजे सिंधिया को भी कोरोना पाजिटिव पाया गया था। वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आए थे।

इससे पहले मध्यप्रदेश के दो विधायक भी कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं। कांग्रेस के कुणाल चौधरी और भाजपा के ओम प्रकाश सकलेचा भी पाजिटिव हो चुके हैं। सकलेचा ने इलाज के बाद हाल ही में मध्यप्रदेश में मंत्री पद की शपथ ली है।

सोमवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3110 हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के 112 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 2447 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 551 एक्टिव केसेज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *