दतिया। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की सीमा से लगा दतिया जिले का सेवढा में कल शाम को सेवड़ा बस स्टैंड पर सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा को निशाना बनाकर की गई फायरिंग मैं 8 लोग घायल हुए थे जिनमें से अनिल यादव की आज उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
कल देर शाम 7 बजे के करीबन दुकानदार अपने कारोबार को बंद करने ही वाले थे कि फिल्मी स्आइल में वाहनों में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने वाहनों के दोनों तरफ के दरवाजे खोल कर बस-स्टेण्ड से लेकर सिविल अस्पताल के बीच करीबन एक किलोमीटर फायरिंग की। बदमाश सुनील राजावत को मारने आए थे। इस फायरिंग में सुनील राजावत के पेट में गोली लगी है। इसके अलावा अनिल यादव, बंटू शर्मा, रवि सोनी, उपेन्द्र यादव, नवीन गुप्ता, नंदकिशोर देवलानी, श्रीमती बबली और श्रीमती अनामिका समाधिया घायल हुए थे। जिनमें अनिल यादव की आज दौराने इलाज मौत हो गई।
सेंवढा कस्बे में हुए गैंगवार के बाद दहशत का माहौल व्याप्त है। आज सुवह से ही दहशत के कारण मुख्य बाजार सहित बस स्टैंड की दुकान बंद हैं हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं आसपास के थानों का पुलिस बल कस्बे में बुला लिया गया है पुलिस की गाडि़यां नियमित गश्त कर रही हैं। लेकिन तब भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज यहां बताया कि सेंवढा थाना पुलिस ने मन्नी यादव, गंडोली यादव, लला पचारिया, रामकिशोर यादव, गिलो यादव, शिवम यादव एवं चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। आरोपियों को शीघ्र पकड लिया जाएगा।