ग्वालियर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 45 करोड़ रुपये की लागत से राज्यस्तरीय कैंसर उपचार यूनिट स्थापित किए जाने की घोषणा की।नड्डा ने मंगलवार को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में 150 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक निर्माण का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर नियंत्रण के लिए देशभर में 50 कैंसर यूनिट स्थापित की जा रही हैं।
नड्डा ने मध्यप्रदेश सरकार के मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि इस मामले में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। यहां टीकाकरण में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी आई है।
उन्होंने कुपोषण से मुक्ति के लिए चलाई जा रही स्नेह सरोकार योजना की भी सराहना की।इस अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर जरूरतमंद को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। गरीबों की मदद करने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष का बजट दो करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये किया गया है।
वहीं, केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण से ग्वालियर-चंबल अंचल के लोगों को गंभीर बीमारियों का इलाज करवाने अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि नि:शुल्क औषधि वितरण योजना में पांच लाख लोगों को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं और 50 हजार मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई है।
उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में हर दिन 75 हजार मरीजों को नि:शुल्क भोजन दिया जाता है। डायलिसिस और कैंसर सिकाई जैसी सुविधाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।