उमरिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर जन्में हर गरीब व्यक्ति को मकान दिया जायेगा।गरीब, कमजोर और सर्वहारा वर्ग की भलाई और उनका जीवन-स्तर उठाने के लिये वे वचनबद्ध है। चौहान कल रात जिले के मानपुर में खण्ड स्तरीय मेले को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक भूमिहीन को घर बनाने के लिये मालिकाना हक दिया जायेगा और 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा और क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की नीति अपनाई गई है नि:शुल्क किताब, गणवेश, साइकिल, छात्रवृत्ति देने के साथ ही 85 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थी को लेपटाप और प्रत्येक वर्ग के बच्चें को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है।

उन्होंने मेले में मानपुर विधानसभा के लिए 6,690 लाख रुपये के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए 80 हजार 451 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हित लाभ वितरित किये।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के सर्वांगीण विकास के लिये सड़क, बिजली, सिंचाई की सुविधा, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है।

गरीबों को एक दिन की मजदूरी में महीने भर का राशन मिले, इसके लिये एक रुपये किलो में गेहूँ, चावल और नमक दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि 12 वर्ष में प्रदेश में जितना विकास हुआ है उतना काम पिछले 50 वर्ष में नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि आर्थिक कारणों से मेधावी बच्चा पढ़ न पाये, ऐसा अब प्रदेश में नहीं होगा।ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठायेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता की सेवा करना उनका लक्ष्य है और जब तक उनके चेहरों में मुस्कान नहीं आयेंगी मैं चैन से नहीं सो पाऊँगा।मुख्यमंत्री ने जिले के प्रवास के दौरान मानपुर विकास खण्ड के कई गाँवों में पहुँचे और उन्होंने जनता से सीधे मुलाकात की।उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा मजदूरी का भुगतान, राशन की उपलब्धता, खसरा खतौनी, बँटवारा, सीमांकन, विद्युत आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *