दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का अध्यापक संघ ने स्थानीय वृन्दावन धाम में समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान अध्यापक संघ ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग रखी जिसके संबंध में जनसम्पर्क मंत्री ने मिल बैठकर समस्या का समाधान खोजने की बात कही। कार्यक्रम में पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उपस्थित जन को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया के विकास में आप सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। बच्चे देश का भविष्य है अत: आप बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा और संस्कार दें जिससे वह आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है हमारे प्रधानमंत्री देश की भलाई के लिए कठोर से कठोर निर्णय लेने में नहीं चूक रहे है। उन्होंने नोट बंदी का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय से देश में एक बदलाव का दौर आयेगा लोगों ने कष्ट सहकर भी उफ नहीं की इसका मतलव यह है कि वह नोट नहीं देष बदलने के लिए लाईन में लगे है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी से अनेक फायदे हुए है। कार्यक्रम के दौरान अध्यापक वर्ग द्वारा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र सहित अन्य अतिथियों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यापक संघ के अध्यक्ष वल्लभ शर्मा, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, विपिन गोस्वामी, धीरू दांगी, रामसहाय छिरौलिया, भगवान सिंह कुशवाहा, कुमकुम रावत, राजेन्द्र नगार्च, अमित तिवारी, विकास शुक्ला, मनोज तिवारी, शरद रावत, दिनेश दांगी, विनोद वर्मा, देवेन्द्र दांगी, राजकिशोर दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन एवं शिक्षक, शिक्षकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरेश शर्मा द्वारा किया गया।