भोपाल । अंतत: ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का तबादला भोपाल पुलिस मुख्यालय हो गया। उनकी जगह अब सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी लेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने आज आठ आईपीएस को इधर से उधर किया है। मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव आशीष भार्गव ने आज उक्त आईपीएस के आदेश जारी किये जिसमें कुछ वरिष्ठ आईपीएस के आदेशों को संशोधित किया है। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का तबादला भोपाल पुलिस कर दिया गया है , अब वह पी एच क्यू भोपाल में बैठेंगे । जबकि सागर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ग्वालियर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे ।
लंबे सफल कार्यकाल के बाद नवनीत भसीन का तबादला किया गया है। सांघी पूर्व में ग्वालियर में रह चुके है वह मुरैना के एस पी भी रहे है ।नवनीत भसीन को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है। साथ ही अतुल सिंह को सागर का एसपी बनाया गया है। साथ ही मोहम्मद यूसूफ कुर्रेशी को दूसरी वाहिनी विसबल से २३ वीं वाहिनी विसबल भेजा गया है। उनकी जगह २३ वीं वाहिनी के असित यादव को दूसरी वाहिनी में भेजा गया है।