????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
ग्वालियर। प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर अमृत परियोजना में शामिल है। इसके तहत घर-घर पानी पहुँचाने के लिये पाइप लाईनए सीवर की समस्या से निदान हेतु सीवर लाईन डालने के कार्य के साथ ही ग्वालियर को हरा-भरा बनाने की दिशा में कार्य किए जायेंगे। योजना के तहत सभी कार्रवाई पूर्ण कर ली गई हैं। माह मार्च से योजना के तहत कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने यह बात शनिवार को वार्ड 29 एवं वार्ड 60 में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय से कही। माया सिंह ने इस मौके पर वार्ड 60 में 13 लाख 54 हजार रूपए की लागत से तीन गलियों में बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया।
नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने लोगों की समस्याओं के निदान के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक उद्यानों में जहाँ भी अतिक्रमण है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड 29 में नाला निर्माण कार्य को शीघ्र कराने का आश्वासन भी दिया। स्वच्छता के संबंध में उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता के कार्य में आम जनों की सहभागिता भी आवश्यक है। माया सिंह ने वार्ड 29 के कृष्ण विहार में कॉलोनाइजर द्वारा सार्वजनिक भूमि को बेचे जाने के संबंध में चल रहे विवाद पर कहा कि इस प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी निगम के अधिकारी उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही प्रकरण में तत्परता से निराकरण हो सकेए यह सुनिश्चित किया जाए। पानी की समस्या के निदान के संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, महापौर परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र राणा, क्षेत्रीय पार्षद राजाबेटी कंषाना, पूर्व पार्षद मेहताब सिंह कंषाना सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *