ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य जिलों की तरह भिण्ड जिले में भी कल रात्रि को भारी बरसात के साथ ओले गिरने से जहां सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है वहीं तेज आंधी में दीवार गिर जाने से दो लोगों की मौत भी हुई है।
भिण्ड जिले के लहार, आलमपुर, दबोह, असवार, मिहोना, रौन, गोरमी, मेहगांव, भिण्ड, गोहद, मौ, क्षेत्र में भारी बरसात और ओले गिरने से सबसे ज्यादा सरसों की फसल को नुकसान हुआ है।
भिण्ड जिला मुख्यालय से 30 किलो मीटर दूर अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम नरीपुरा में रामस्वरुप पुरवंशी 50 वर्ष ने अपने खेत में अभी हाल ही में नया ट्यूबैल का खनन कराया था। वहीं कमरा बनाने के लिए ईंट मंगाई थी कमरा नहीं बन पाया तो ईंटों की अस्थाई दीवार बनाकर उसके ऊपर टीन शेड लगा लिया था। जिसमें रामस्वरुप पुरवंशी व रामसिंह कुशवाह दोनों उसी टीनशेड में सो रहे थे। कल रात्रि में आंधी बरसात के कारण ईंटों से बनी दीवार उन दोनों के ऊपर गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई। आज सुवह गांव वालों ने जाकर देखा तब उन दोनों के शवों को ईंटों से बाहर निकाला।