भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन जनप्रतिनिधियों ने विकास न होने के कारण अपने पद से त्यागपत्र दिया, आज उन्हें संतोष हो रहा होगा। आपने विकास के लिए अपना पद छोड़ा और हमने क्षेत्र को अनेक सौगातें देकर उस निर्णय को सार्थक किया। हमारे पास विकास कार्यों की लंबी सूची है। जैसा विकास हमने मुरैना की ग्वालियर, चंबल और मुरैना क्षेत्र की जनता के लिए किया, यह विकास का स्वर्णिम युग है। यह विकास की यात्रा निरंतर जारी रहेगी। प्रगति और विकास का नया इतिहास रचेंगे।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में मुरैना में पेयजल आपूर्ति के लिए परियोजना का ई भूमिपूजन किए जाने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि ग्वालियर, चंबल और मुरैना क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। इस परियोजना से मुरैना शहर में प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर जल की आपूर्ति की जाएगी। नलों में 24 घंटे पानी आएगा। पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। मुरैना के प्रत्येक नागरिक की इच्छा थी कि चंबल नदी का पानी उन्हें पीने के लिए मिले। इस परियोजना के अंतर्गत मुरैना शहर में करीब 506 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रोग्रेस वे से मुरैना के विकास को और गति मिलेगी। सीएम चौहान ने कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। एक सरकार वह थी जो हमेशा रोती रहती थी कि पैसे नहीं है और एक सरकार यह है जो विकास के कार्य करने से थकती नहीं है। इसके अलावा भी विकास की अनेक सौगातें मुरैनावासियों को देंगे। कार्यक्रम में मंत्री गिर्राज दंडोतिया, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, मुंशीलाल, पूर्व विधायक रघुराज कंसाना भी उपस्थित थे। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश के विकास का सबसे बड़ा सेंटर हम मुरैना को बनाना चाहते हैं। यहां इंडस्ट्रियल क्लस्टर, नये रोजगार के अवसर लाना चाहते हैं। यहां सैनिक स्कूल भी जल्दी आने वाला है।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मुरैना की पेयजल आवर्धन योजना का आज भूमि पूजन हो रहा है। योजना के अंतर्गत इंटेक वेल और 12 टंकियों के निर्माण का कार्य होगा। करीब 3 लाख से अधिक आबादी को स्वच्छ पेयजल मिलेगा। अब तक नागरिकों को हैंडपंप और ट्यूबवेल से जलापूर्ति हो रही थी। तोमर ने कहा कि अटार घाट के पुल से यह क्षेत्र करौली (राजस्थान )से जुड़ जाएगा। करीब 100 किलोमीटर की सड़क के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मुरैना में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी। कार्यक्रम में सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *