इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर में एक पुलिस उपनिरीक्षक ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस उपनिरीक्षक चुन्नीलाल यादव (58) ने कल देर शाम अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली उपनिरीक्षक के परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास से पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं प्राप्त हुआ है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।