इंदौर। कोरोना महामारी बढ़ने के कारण जेल रोड और सिंधी कॉलोनी के मार्केट भी 20 जुलाई से लेफ्ट राइट नियम का पालन कर दुकानें संचालित हो सकेंगी। कलेक्टर मनीष सिंह इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि गत दिनों आपदा प्रबंधन की एक बैठक आयोजित की गई थी। आपदा प्रबंधन की बैठक में यह बात सामने आई थी कि सब्जी मंडियों में उमड़ने वाली भीड़ से पूर्व में मरीजों के अकाड़े में इजाफा हो रहा है। इसके बाद निर्णय लिया गया कि दोनों मंडी 18 जुलाई तक बंद रखी जाएगी।
मंडी बंद होने से आलू, प्याज, फल, सब्जी का कारोबार ठप पड़ा है हालांकि बाहरी इलाकों में बड़े पैमाने पर सब्जियां बिक रही हैं और कई इलाकों में अवैध तरीके से मंडी संचालित होने लगी है।
जेल रोड सिंधी कॉलोनी मार्केट की दुकानों को खोलने के नियम बनाए गए हैं। नियम के अनुसार दुकानें लेफ्ट राइट के हिसाब से खोली जाएंगी। दुकानें खोलने का निर्णय एसडीएम, सीएसपी लेंगे। मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को लिखित में देना होगा कि वह प्रतिष्ठानों में भीड एकत्रित्र नहीं होने देंगे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का कड़ाई से पालन करेंगे। ऐसा ना होने पर दुकानों को प्रशासन दोबारा बंद कर सकता है।