इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक और पटवारी के कोरोना संक्रमित आने के साथ जिले में तैनात अब तक कुल 11 पटवारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 11 संक्रमित पटवारियों में से 2 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। बताया गया है कि सर्वाधिक 5 संक्रमित पटवारियों की तैनाती सांवेर ग्रामीण क्षेत्र में रही थी। इधर जिले के एक के बाद एक अब तक कुल 11 पटवारियों के संक्रमित होने से पटवारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सभी संक्रमित 9 पटवारियों का उपचार जारी है।