इंदौर। इंदौर में प्रशासन की गुंडों के खिलाफ मुहीम बुधवार सुबह फिर शुरू हो गई। आज बम्बई बाजार में अतहर बेग व छत्रीपुरा में मोइनुद्दीन का अवैध निर्माण सुरक्षा बल की उपस्थिति में ढहाया गया।
आज सुबह करीब 8 बजे से मुंबई बाजार क्षेत्र के अतहर पिता सरवर बैग के 5 चकला बाजार में स्थित लगभग 2000 वर्ग फुट पर बने मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई वहीं मोइनुद्दीन उर्फ़ मन्नू पिता अब्दुल शकूर 1/1 छत्रीबाग राजस्व ग्राम में 600 वर्ग फुट पर बने मकान के अवैध हिस्से को भी तोड़ने की कार्यवाही की जारी है। इस दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस अफसरों के साथ पर्याप्त बल मौजूद हैं।