इंदौर। कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। जिले के ऐसे क्षेत्र जहां अब तक इस बीमारी की दस्तक नहीं हुई थी वहां भी पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। रविवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के 22 नए क्षेत्रों में कोरोनावायरस पहुंच गया है। वहीं सांवरे के एक ही परिवार के 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट के अनुसार सांवेर के वार्ड-14 के तहत आने वाले केसरीपुरा में एक ही परिवार के 9 लोगों में कोरोना बीमारी की पुष्टि हुई है। वहीं 22 नए क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इंदौर के कुलकर्णी भट्टा में 6 नए मरीज सामने आए है। जीवन की फेल और मुरई मोहल्ला में 5-5 पॉजिटव केस सामने आए है। इसके अलावा वंदना नगर, साईंनाथ कॉलोनी, गुलाबबाग, गवली पलासिया, बंडा बस्ती, राजनगर, छोटी ग्वालटोली, वीणानगर, जयरामपुर कॉलोनी आदि में भी एक-एक कोरोना का मरीज पाया गया है।
एक समय कोरोना के हॉटस्पॉट रहे चंदन नगर, रानीपुरा, टाट पट्टी बाखल, खजराना, नेहरू नगर आदि क्षेत्रों में फिलहाल कोरोना का प्रभाव कम हो गया है। यहां से नए मरीज आना लगभग बंद हो गए हैं, लेकिन इन हॉटस्पॉटों के आसपास स्थित क्षेत्रों से अब नए मरीज सामने आ रहे है। चंदन नगर से लगे रामानंद नगर, राज नगर, पंचमूर्ति नगर, नंदन नगर में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है और यहां से प्रतिदिन नए मरीज सामने आ रहे हैं। यहीं हाल अन्य हॉटस्पॉट के आसपास की कॉलोनियों का भी है।
कुलकर्णी भट्टा में रहने वाले भाजपा के एक पूर्व पार्षद के बड़े भाई और भाभी की काेरोना जांच करवाई गई थी। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर परिवार ने राहत की सांस ली थी। लेकिन, रविवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उनके घर पहुंचे और पॉजिटिव रिपोर्ट आने की बात कही। दंपती को एमटीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इंदौर जिले में अब तक 92863 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से 4876 रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। रविवार रात की रिपोर्ट में 43 लोगों में काेरोनावायरस बीमारी की पुष्टि हुई। मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार अब 246 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3781 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, वर्ततान में 849 मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।