इंदौर। इंदौर में शनिवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में भी कोरोना का कहर जारी है। आज शनिवार को 149 नए पॉजिटिव व 24 रिपीट पॉजिटिव मिले। उसे मिलाकर कुल पॉजिटिव इंदौर में 6858 हो गए वही मृतक 304 हो चुके हैं। उस बीच आज के 57 मिलाकर अभी तक 4660 ठीक होकर घर जा चुके है।

आज 1603 सेम्पल की जांच में 149 पॉजिटिव मिले जबकि 1403 निगेटिव मिले। इसी तरह एक और मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 304 हो गया है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज 1031 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। अभी तक कुल एक लाख 30 हजार 025 की जांच की जा चुकी है।