इंदौर। कुछ दिनों की राहत के बाद इंदौर में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ फिर बढ़ गया है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 78 नए केस सामने आए है जिसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 4954 हो गए। इसी तरह तीन और मौतों के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 249 हो गया है। ये तीन मौते अप्रैल में होना बताई गई जिन्हें अब गिनती में शामिल किया गया।

आज कुल 1682 सेम्पल की जांच में 1588 निगेटिव मिले। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज 1692 सेम्पल लिए गए जिनकी कल जांच होगी। अभी तक कुल 94 हजार 545 की जांच की जा चुकी है। आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से 57 डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 3838 डिस्चार्ज किये जा चुके है।