इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर में लगभग छह महीनों से बन्द सभी धार्मिक स्थल (मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर आदि) सशर्त अनलॉक कर दिए गए हैं।


इसी तरह सराफा की खाने पीने की चौपाटी भी शुरू होगी लेकिन सभी वहाँ से सिर्फ पार्सल करवा सकेंगे, वहाँ खा नही सकेंगे। इस सम्बंध में सोमवार शाम को कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिए। इसमे सोशयल डिस्टनसिंग का पालन करने, मास्क लगाने अद्वि शर्तो के साथ उक्त छूट दी।