इंदौर। इंदौर में कुल पॉजिटिव 50 हजार 322 हो गए हैं साथ ही इनमे से 45 हजार 072 ठीक भी हो चुके हैं। बुधवार 16 दिसम्बर को 5021 की जांच में 416 नए पॉजिटिव मिले। इधर इंदौर में चार और की मौत के बाद कुल मृतक 826 हो गए हैं।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 5 लाख 93 हजार 469 की जांच हो चुकी है। अस्पतालों से 311 व 129 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 45 हजार 072 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 4434 है।