इंदौर ! मध्यप्रदेश की व्यापरिक नगरी इंदौर में रविवार को देर रात होटल की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालत में युवती की गिरकर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तुकोगंज थाना क्षेत्र के लेमन टी होटल की चौथी मंजिल स्थित कमरा नंबर 418 को एक कंपनी के नाम पर बुक कराया गया था। रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक युवती शिल्पी भदौरिया इस कमरे में ठहरे व्यक्ति से मिलने गई थी। देर रात शिल्पी की इसी होटल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।
तुकोगंज पुलिस और होटल संचालक यह बताने को तैयार नहीं है कि युवती चौथी मंजिल से कैसे गिरी, और कमरे में कौन लोग रुके हुए थे। शिल्पी मूल रूप से ग्वालियर की निवासी है और इंदौर में एक कंपनी में नौकरी करती थी। होटल की चौथी मंजिल से गिरने से शिल्पी का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल ने बताया है कि पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक विशेषज्ञों से भी इस मामले की जांच कराई जा रही है।