इंदौर। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक वृद्धा के घर में घुस कर लूट करने वाले आरोपी मुंबई से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। वारदात करने के करीब डेढ़ महीने पहले आरोपियों ने वृद्धा के घर की रेकी की थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम मुकेश पिता गोरधनदास खूबचंदानी उम्र 50 साल नि. सूगनी निवास नं 1025 से. 23 उल्हास नगर ठाणे महाराष्ट्र व आनंद पिता कुशमंडर उम्र 29 साल नि. 1243 अंजूरफाट झोपडीपट्टी नारपोली भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र है।


गत 9 दिसम्बर को फरियादिया विद्या पति लक्ष्मणदास लुल्ला उम्र 81 साल नि. 208 श्री जी अपार्टमेंट सिल्वर पैलेस कालोनी इंदौर के घर दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा लूट की घटना कारित करने की सूचना मिली थी। फरियादिया द्वारा बताया गया था कि दो अज्ञात बदमाश फरियादी के घर में घुसे और उसका मुह दबाकर घर में रखी आर्टिफियल ज्वेलरी व नगदी करीब 40 हजार रूपये लूट कर ले गये है।


डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र एवं एसपी महेशचंद जैन द्वारा तत्काल आरोपिगणो की गिरफ्तार के निर्देश दिये गये थे। इस पर एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे , सीएसपी पुनीत गहलोद द्वारा आरोपीगणो की गिरफ्तार हेतु थाने से तीन टीम तैयार कराई गई। पुलिस ने इस दौरान करीब 200 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे चेक किये तथा आरोपीगणो का महाराष्ट्र में उल्हास नगर मुम्बई का होना की सम्भावना पर एक टीम वहा भेजी गई। टीम को उक्त दोनो आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिली।

आरोपीगण पहले तो घटना घटित करने से इंकार करते रहे जब पुलिस ने उन्हे उनके फुटेज दिखाये तो वह टुट गऐ तथा घटना घटित करना स्वीकार किया । आरोपीगणो से प्रकरण में लूटे गये तथा आर्टिफिसियल ज्वेलरी 4 चूड़ी , 4 रिंग , 2 कंगन , 2 चेन तथा नगदी करीब 3500 रू जप्त हुए है । आरोपीगणो द्वारा शेष रूपये पब में खर्च करना बताया है ।

यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपीगण करीब डेढ़ माह पूर्व एक बार फरियादिया महिला के घर आकर रैकी कर चुके है । प्रकरण में आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर और पुछताछ की जावेगी तथा यह भी पता लगाया जावेगा की क्या इन्होंने कही और भी इस तरह की वारदात की है।

एसपी जैन ने महाराष्ट्र मुम्बई जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरी. प्रेम सिंह , प्रआर मंगलेश्वर सिंह व प्रआर अरविंद द्विवेदी को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *