इंदौर। बीती देर रात इंदौर में शिव सेना के मप्र के पूर्व प्रमुख रहे रमेश साहू की उनके खण्डवा रोड़ पर स्थित ढाबे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात लूट के इरादे से की गई या रंजिश की वजह से, यह अभी स्पष्ट नही हुआ है।


मृतक का पूरा नाम रमेश पिता हीरालाल साहू उम्र 65 वर्ष निवासी इंदौर वर्तमान पता साईराम ढाबा उमरीखेड़ा खण्डवा रोड़, मूल निवासी रामबाग, सदर बाजार, इंदौर था। देर रात करीब एक से दो बजे के बीच उमरीखेड़ा खण्डवा रोड़ पर स्थित उनके ॐ साई राम ढाबे में घुसे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी व बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी व बालिका को भी चोट पहुँचाई।

प्रथम दृष्टया घटना स्थल से कोई सामान नगदी चोरी नही गया है जिससे पुलिस शंका में है कि घटना में पुरानी रंजिश भी हो सकती है। तेजाजी नगर पुलिस हत्यारो का पता लगा रही है। मृतक रमेश पर कई आपराधिक केस थे।

पत्नी गीता के मुताबिक रात करीब 1 बजे मैं पति रमेश और बेटी जया सो रहे थे। देर रात कुछ आवाज आई, जिससे मेरी नींद खुली। मैंने कमरे का दरवाजा खोला तो दुबले-पतले सांवले कलर के तीन युवक दरवाजे के पास खड़े थे। उनकी उम्र 20 से 25 साल रही होगी।

उनके हाथ में पिस्टल, डंडा और धारदार हथियार थे। मेरे दरवाजा खोलते ही वे धमकाते हुए मेरी ओर बढ़े और मेरे गले से साेने की चेन खींच ली। उन्हाेंने धमाकाया के चीखी ताे जाने से मार देंगे। इसके बाद वे कमरे में घुसे, मैंने विराेध किया ताे मुझे और मेरी बेटी काे डंडे से पीटा।

वे कह रहे थे कि तुम्हारे पास जाे भी रुपए पैसे, जेवर या अन्य कीमती सामान हाे जल्दी से दे दाे। इसके बाद मैंने जाे पहन रखा था, उन्हाेंने कान के टाप्स, चार सोने की चूड़ियां और दो अंगूठी उतर ली। उन्हाेंने बताया कि एक युवक हमारे पास ही खड़ा था। जबकि अन्य बदमाश अलमारी की ओर बढ़े। यहां पर उन्हाेंने ताला ताेड़ते हुए अलमारी और ड्राज का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।


यहां कुछ नहीं मिला ताे वे साथ लेकर आए कट्टा लेकर मेरे पति के कमरे में घुस गए। इसी बीच मेरे पति को गोली मार दी और आरोपी मौके से भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *