इंदौर। गुरुवार को इंदौर में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड हो गया। एक पुलिसकमी और उनकी पत्नी की चाकू से गोदकर जघन्य हत्या कर दी गई। दो आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है।
यह वारदात एरोड्रम थाना क्षेत्र के रूक्मणी नगर में हुई। 15 वीं बटालियन में एम टी शाखा में पदस्थ कांस्टेबल ज्योति प्रसाद शर्मा (55) और उनकी पत्नी नीलम शर्मा की आज सुबह उन्हीं के मकान रूक्मणी नगर गली नं . 1 में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घर से मृत दम्पत्ति की नाबालिग लड़की नही मिली। सूचना मिलते ही एरोड्रम पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए ।
मौके पर पहुंचे डीआईजी हरिनारायण मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हत्या में दो आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। विवाद परिवार के अंदर का ही बताया जा रहा है। जल्द ही पुलिस इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर देगी।