इंदौर। इंदौर में मंगलवार को 243 नए पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 13 हजार 493 हो गए। आज चार नई मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 402 हुए है, वही राहत की बात यह है कि 9393 ठीक भी हुए हैं।

आज 2975 सेम्पल की जांच में 243 पॉजिटिव व 2682 निगेटिव मिले। प्रभारी सीएमएचओ डॉ पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 19 हजार 415 की जांच की जा चुकी है। आज 1387 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। यदि तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 14256 है।
इधर 125 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 9393 हो चुके हैं।