इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में वृद्धि थमी नही है। गुरुवार को मिले सैकड़े से एक कम 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 22 रिपीट पॉजिटिव मिले। इस तरह कुल पॉजिटिव हुए 6556 हो गए। इंदौर में कुल मृतक 302 हो गए जबकि आज के 30 मिलाकर अभी तक 4549 ठीक होकर घर जा चुके है।

आज 1565 सेम्पल की जांच में 99 पॉजिटिव मिले जबकि 1444 निगेटिव मिले। इसी तरह एक और मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 302 हो गया है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज 1223 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। अभी तक कुल एक लाख 26 हजार 835 की जांच की जा चुकी है।