इंदौर। सांसद शंकर लालवानी के भाई, भाभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सांसद के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया है। सांसद लालवानी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटानइ कर रहा हूं और टेस्ट की रिपोर्ट आने तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आप भी कोरोना से संबंधित सावधानियां रखें। यह बात भी सामने आ रही है कि सांसद लालवानी आज सुबह ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात 153 नए संक्रमित सामने आए। संक्रमितों में सांसद शंकर लालवानी के भाई और उनकी पत्नी का नाम भी जुड़ गया है। परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सांसद लालवानी ने भी कोरोना जांच करवाई है। उनका कहना है कि वे भाई से मिले थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। मुझे कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सैंपल दिए हैं और खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। सांसद एक दिन पहले ही दिल्ली से लौटे हैं। वहां वे कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं से मिले थे। इससे पहले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई थी।