मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से अपने मासूम बच्चे का ग्वालियर जिले में इलाज कराने गई एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को आज मुरैना से गिरफ्तार कर लिया गया।बानमोर पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मौ कस्बा निवासी एक महिला कुछ दिन पहले अपने पांच साल के बच्चे रिंकू का ग्वालियर के मुरार अस्पताल में इलाज करवाने गई थी।उसी दौरान मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी के दो युवक सुरेन्द्र गुर्जर और सेवा गुर्जर अपने किसी परिचित को देखने वहां गए।
एक ही जिले के होने के कारण उन्होंने महिला से जान-पहचान कर ली और बीमार बच्चे के लिये सामान दे गए।महिला उन दोनों से काफी प्रभावित हो गई।पुलिस ने बताया कि इसी का फायदा उठाते हुए दोनों युवक बाद में उस महिला को झांसा देकर अपने साथ बानमोर ले आये और फिर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कृत्य किया।महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कृत्य का मामला दर्ज कर दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया।