ग्वालियर। बिजली का उपयोग कर बिल नही चुकाने वाले उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी लंबे समय से परेशान है। बकाया राशि को निकालने के लिए बिजली कंपनी ने एंटी माफिया मुहिम के तहत भी सख्ती दिखाई, लेकिन करोड़ों की बकाया राशि निकाल पाने में कंपनी नकाम रही है। अकेले ग्वालियर रीजन में करीब 500 करोड़ रुपए बकाएदारों से वसूल किया जाना है। इनमे घरेलू और व्यवसायिक दोनो उपभोक्ता शामिल है। लिहाजा बिजली कंपनियों में लगातार बढ़ रही बकाया राशि पर फुल स्टॉप लगाने के लिए फिलहाल कंपनी होल्ड पर है। खबर है कि उपचुनाव बाद एक बार फिर बिजली कंपनी बकाएदारों के खिलाफ सख्ती दिखाएगी। अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए बकायादारों के यहां प्री-पेड बिजली मीटर लगाए जाने जैसे कदम उठाए जा सकते है।

बिजली कंपनी को ग्वालियर रीजन से करीब 500 करोड रुपए बकायादार उपभोक्ताओं से वसूलने है। बाकायादारों की यह राशि सबसे ज्यादा ग्वालियर में ही है। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारियों को पूर्व में वसूली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन बिजली माफिया से वसूली कर पाने में बिजली अफसर नाकाम रहे। खास बात ये है कि कुछ माह पहले मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विशेष गढ़पाले ने ग्वालियर के तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी को भी पत्र लिखकर वसूली में सहयोग करने की बात कही थी।

प्री-पेड बिजली मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को पहले से ही बिजली कंपनी को भुगतान कर बिजली का वाउचर लेना होगा। वाउचर जैसे ही खत्म होने वाला होगा उसके दो दिन पहले उपभोक्ताओं को एसएमएस और अन्य साधनों से रिचार्ज कराने की सूचना दी जाएगी। इस व्यवस्था से बिजली कंपनी को चिन्हित बकायादार उपभोक्ताओं से अग्रिम भुगतान मिल सकेगा। इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं को घर बैठे ही बिजली बिल का रिचार्ज वाउचर खरीदने की सुविधा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *