ग्वालियर। भिण्ड के गौरी सरोवर में तेजगति से आ रही कार के गिर जाने से कार में सवार 5 युवक पानी में डूब गए। इस हादसे में पानी में डूबे 5 युवकों में से 4 को देर रात्रि में ही सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि एक युवक की मौत हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीबीएस रघुवंशी ने बताया कि कार में सोनू उपाध्याय 30 वर्ष, सोनू शर्मा 28 वर्ष, हसन खां 22 वर्ष, धर्मेन्द्र शर्मा 27 वर्ष, राहुल सिंह चौहान 26 वर्ष सवार थे। कार में सवार सभी युवकों में कल रात्रि को शराब पी फिर मस्ती करने गौरी सरोवर रोड से बाजार में जा रहे थे। कार चौधरी दिलीप सिंह के घर के बाहर से निकली तभी कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी फिर कार चालक कार को तेजी से भगाकर ले जा रहा था कि कार का नियंत्रण बिगड गया। कार गौरी सरोवर में जा गिरी। इस हादसे में 4 युवकों को सुरक्षित गौरी सरोवर से बाहर निकाल लिया गया है जबकि धर्मेन्द्र की काफी गोताखोरों ने तलाश की वह नहीं मिला। देर रात्रि तक रेस्क्यू टीम गौरी सरोवर में कार व शवों की तलाश करती रही। मौके पर कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
आज सुवह गौताखोरों की टीम ने पानी में डूबी कार व धर्मेन्द्र के शव को गौरी सरोवर से निकाल लिया गया।