हरदा ! हरदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक-एक करके सात बच्चे नाटकीय ढंग से गायब हो गए हैं। जिनके अचानक गायब होने की शिकायत हरदा थाना कोतवाली में दर्ज की गयी है। मामला अपहरण का लग रहा है बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति का नाम इस मामले में सामने आया है। पुलिस की एक टीम बेंगलुरु रवाना की गई है।
लापता बच्चों में से एक के पिता भजन कोरकू ने बताया की मेरा बेटा सुनील उम्र 15 साल है, फोन पर सुनील ने बताया कि हम बेंगलुरु में हैं। वह बहुत डरा हुआ लग रहा था। सुनील के अनुसार उसे गली नम्बर 3 का एक व्यक्ति बच्चों को ले गया है। वहीं एक अन्य परिजन राजू कलम ने बताया उसका बच्चा जय कलम 9वीं कक्षा में पढ़ता है, वह सुबह 8 बजे पेपर देने गया था, इसके बाद उसने बताया था की मैं दोस्तों के साथ काम के लिए होशंगाबाद जा रहा हूँ। बाद में उसने शाम को इंदौर जाना बताया। शंका होने पर हम लोग कल रात थाने पहुंचे।
कमल, जय, कमल, सुनील, राजेश, मोहित और पवन। ये सभी 21 तारीख से से लापता हैं।
इनका कहना है : परिजनों की शिकायत पर हरदा थाना कोतवाली में अपहृत का मामला दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम बेंगलुरु रवाना की है।
आदित्य प्रताप सिंह, एसपी हरदा