भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने आज स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस परेड का स्थानीय मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में अभ्यास किया। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक ऋषि शुक्ला, एस.ए.एफ. के अतिरिक्त महानिदेशक के.एन. तिवारी भोपाल सम्भाग कमिशनर एस.बी. सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस परेड आयोजन व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
फुल ड्रेस परेड अभ्यास में 7 वीं बटालियन के रामचन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए ध्वजारोहण किया और सलामी ली । अभ्यास परेड का नेतृत्व एएसपी देवास सुश्री यांगचेन डोलकर भूटिया (भापुसे) ने किया । परेड के टू-आई.सी हार्कफोर्स डीएसपी हेमन्त चौहान थे।
एस.एस.बी , गुजरात एसएएफ.,एसटीएफ उत्तर और दक्षिण जोन, जिला पुलिस बल , महिला पुलिस दल, शासकीय रेल पुलिस बल, होमगार्ड, जेल, एनसीसी,आर्मी, नेवल, एयर विंग, गर्ल्स आर्मी डिवीजन स्काउट गाईड, शौर्यदल, पुलिस बैण्ड और अश्वारोही दल की कुल 19 टुकड़ियों ने अभ्यास परेड में भाग लिया।
संदेश वाचन बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त अधिकारियों ने मुख्य अतिथि से पदक अंलकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया ।अन्त में परेड कमाण्डर,और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमाण्डरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के बाहर सड़कों पर यातायात एवं पार्किग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी सूक्ष्मता से जांच की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *