दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ;एसडीएमद्ध जेपी गुप्ता से अभद्रता कर मोबाइल छीनने वाले भांडेर विधायक के पति संतराम सिरोनियां और उनके साथियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। वहीं एसडीएम के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने कर मांग आकाश बाल्मीकि और चंद्रशेखर आदिवासी ने की है। दोनों ने एसडीएम पर गाली. गलौज और जातिगत अपमान का आरोप लगाया है। दोनों ने शिकायती आवेदन बडौनी थाने में दिया है।
—————————
mkckr”; Fch – YmzeYb mu btuctR Aellu Jtu Ctkzuh rJ”tgfU fuU vr; ytih mb:ofUtü vh bwfU=bt
कांग्रेस नेता संतराम सिरोनियां बुधवार की शाम दतिया एसडीएम जेपी गुप्ता के चेंबर में गिट्टी से भरा हुआ ट्रैक्टर को छुडवाने के लिए पहुंचे थे। जिस पर भांडेर विधायक पति कुछ कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम पर भाजपा नेताओ के इशारे पर कार्य करने तथा ट्रैक्टर चालक से 10 हजार रुपए की मांग करने का आरोप लगाया था। दतिया एसडीएम गुप्ता एवं कांग्रेस नेता नोकझोंक के साथ एक दूसरे का वीडियो बना रहे थे। जिस पर भांडेर विधायक पति ने एसडीएम का मोबाइल छीन लिया था।
जिले भर के अधिकारियों ने एसडीएम के पक्ष में एकत्र होकर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई को मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। घटनाक्रम के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी जेपी गुप्ता के समर्थन में उतर आए हैं एवं कांग्रेस नेताओ के विरुद्ध कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के दौरान अपर कलेक्टर विवेक सूर्यवंशीए जिला पंचायत सीईओ भगवान सिंह जाटवए पीके शर्माए धनंजय मिश्राए एसडीएम जेपी गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम के मामले को लेकर दिए गए ज्ञापन में अधिकारियों द्वारा उल्लेख किया है। कि अगर तीन दिन के अंदर एसडीएम के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। तो जिले भर के अधिकारी कलम बंद हडताल पर चले जाएंगे। कलेक्टर बीएस जामौद द्वारा जल्द कार्रवाई की बात कही है।