‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत ने देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। इसी के साथ उन्होंने आज 15 दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। रक्षा मंत्रालय ने बतायसा कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया था।