भोपाल ।   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि उद्योग स्थापना के लिये निवेशकों को औद्योगिक नीति के अनुसार निर्धारित समय-सीमा में सुविधायें उपलब्ध करायी जायं। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना की गति ऐसी हो जिससे कम से कम एक लाख युवक प्रति वर्ष रोजगार प्राप्त कर सकें। श्री चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में उद्योगपतियों से भेंट की।

इस भेंट के दौरान मेसर्स एम.पी. विनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमेन श्री के.के. केला ने बताया कि वे बैैतूल में स्थित वर्तमान इकाई के साथ-साथ फ्लशडोर्स डेकोरेटिव प्लायवुड बनाने की इकाई स्थापित करना चाहते हैं। मेसर्स आर.सी. फर्टीलाइजर के प्रबंध संचालक श्री वी.जे.रामसिंघानी ने बताया कि कंपनी के उत्पाद के लिए कच्चे माल, रॉक फास्फेट की उपलब्धता झाबुआ जिले में है। इसकी खदान के लिए उन्होंने आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने पर वर्ष के अंत तक इकाई में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से जॉनडियर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट (निगम मामले) श्री मुकुल वार्ष्णेय और महाप्रबंधक विपणन श्री राकेश स्वामी ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में कंपनी की गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्योग श्री पी.के.दाश, सचिव खनिज संसाधन श्री अजातशत्रु, ट्राइफेक के प्रबंध संचालक श्री अरूण भट्ट, मुख्यमंत्री के सचिव श्री एस.के.मिश्रा भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *