अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कंगना रनौत ने अब ट्वीट कर कहा है कि बीएमसी के कुछ लोग उनके ऑफिस में जबरन घुस गए हैं और उनके दफ्तर को तोड़ने की तैयारी में हैं। कंगना अपने ट्वीट में लिखती हैं, ‘ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्ज का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।’

कंगना ने बीएमसी की इस रेड को बदले की कार्रवाई बताया है। कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके ऑफिस में कुछ लोग जांच-पड़ताल करते दिख रहे हैं, जिन्हें उन्होंने बीएमसी के लोग कहा है। कंगना वीडियो साझा करते हुए कहती हैं, “इन्होंने कहा- वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे कल सूचित किया जाएगा कि वे मेरी प्रॉपर्टी को तोड़ रहे हैं।” इससे पहले BMC की तरफ से कहा गया था कि कंगना रनौत को मुंबई में 9 सितंबर को आने के बाद चौदह दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *