इंदौर। इंदौर में रविवार 27 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव 23 हजार पार हो गए। नए 468 पॉजिटिव मिले जिसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 23075 हो गए। आज छह और मौत के बाद कुल मृतक 551 हो गए। इस बीच एक्टिव मरीज 4330 तक पहुँच गए हैं।
आज 3163 सेम्पल की जांच हुई जिसमें सर्वाधिक 468 पॉजिटिव मिले जबकि 2662 निगेटिव मिले।

सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 93 हजार 759 की जांच की जा चुकी है। आज 3240 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 58584 है।
इधर 106 व 156 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 18 हजार 194 हो चुके हैं।