भोपाल। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कमनाथ सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और कभी भी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की घोषणा हो सकती है। बीजेपी नेता ने कहा कि कमलनाथ सरकार के अल्पायु होने की भविष्यवाणी कई ज्योतिषों ने भी की है। बीजेपी नेता ने कहा, श्श्कमलनाथ सरकार के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होंगे, इसके लिए मैं उन्हें सावधान करता हूं। ये बातें गोपाल भार्गव ने इंदौर में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद कही। उन्होंने कहा की कमलनाथ सरकार को 7 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन किसान और आम लोगों से किए वादे अब तक अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान कमलनाथ सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार किसानों के मुद्दे को बजट सत्र में उठाएगी।
भाजपा नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में संख्याबल वाला विपक्ष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में विनाशकारी सरकार है और इस सरकार के सामने हम जनता की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा की अगर हमारी बात विधानसभा सत्र में नहीं सुनी गई तो हम दूसरे लोकतांत्रिक रास्ते का इस्तेमाल करेंगे। बीजेपी नेता ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया की प्रदेश में बलात्कार की बढती घटनाओं के पीछे सरकार की नीति जिम्मेदार है।
भाजपा सदस्यता अभियान पर गोपाल भार्गव ने कहा कि पार्टी के सदस्यों की संख्या इस बार 15 करोड से अधिक हो जाएगी। भाजपा विधायक के नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटने के मामले पर भार्गव ने कहा, अभी तक भाजपा विधायक दल के पास आकाश से जुडा कोई नोटिस नहीं आया है।