श्योपुर।  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आई है। कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है। दरअसल, श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने उपचुनाव में मिली हार के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दिग्विजय सिंह को नजर अंदाज किया गया था। कमलनाथ ने सारे काम अपनी मर्जी से किए।

कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि उप-चुनाव में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को दूर कर दिया और पर्दे के पीछे रखा। यहां तक की उनकी टिकटों में भी नहीं चलने दी।

जनभावना के विपरीत काम
जंडेल ने कहा- उप-चुनाव में मुझे पोहरी विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया गया था लेकिन टिकट कमलनाथ ने खुद की अपनी मर्जी से दिया जो जनभावना के खिलाफ था। समझ ही नहीं आ रहा था कि टिकट उप-चुनाव जिताने के लिए दिए जा रहे हैं या हारने के लिए। उन्होंने कहा कि 2018 में हुए चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह चाहते तो अपने बेटे जयवर्धन सिंह को सीएम बना सकते थे, लेकिन उन्होंने कमलनाथ को चुना। इसके बाद भी कमलनाथ ने उन्हें प्रदेश में ऐसा बता दिया कि जैसे दिग्विजय सिंह के कारण पार्टी उप-चुनाव हार जाएगी और उन्हें पीछे रखते हुए छवि बिगड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *