दतिया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के मौके पर तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दतिया जिले में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडिय़म में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसपर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर आमजन के साथ योगाभ्यास भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, कलेक्टर मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक इरशाद वली सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग के द्वारा हमारे ऋषि मुनी तनमन को स्वस्थ्य रखते थे। वर्तमान तनाव के युग में योग बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहा है। इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह योग करें और निरोग रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया तत्पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुभकांमना संदेश को प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले में योग बढ़ावा देने लिए वर्ष भर विभिन्न स्थानों पर योग कराने वाले प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान रमन शिक्षा समिति की ओर से जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के प्रभारी मनोज द्विवेदी ने किया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सर्वश्री डॉ. रामजी खरे, जीतू कमरिया, योगेश सक्सैना, विनय यादव, पुष्पेन्द्र रावत, सतीश यादव, प्रशांत ढेंगुला के अलावा एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, संयुक्त कलेक्टर विवेक रघुवंशी सहित जिले के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में जिन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया उनमें सर्वश्री महेश श्रीवास्तव, डॉ. ओपी दुबे, राजेश कतरौलिया, डॉ. रमेश गुप्ता, आरबी श्रीवास्तव, अशोक पुरी, अर्चना जाटव, कुलदीप सिंह सिकरवार, सतीश गदाले, रामकुमार गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, अरविन्द सक्सैना के नाम शामिल है।