भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की हंगामेदार शुरुआत हुई| किसान कर्ज माफी को लेकर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वाकआउट कर दिया| शून्यकाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कर्ज माफी का मुद्दा उठाया। शिवराज ने नियम 139 के तहत चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद बीज नही मिल रहा है, कर्जमाफी के लिए 48 हजार करोड़ चाहिए केवल 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। औने पौन दाम मे फसल खरीदी जा रही है, निराशा के चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं|

वचन पत्र को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष की घेराबंदी की और किसानों के मुद्दे पर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की| मीडिया से चर्चा में शिवराज ने कहा चुनाव में कांग्रेस ने दस दिन में 2 लाख तक का कर्ज माफ़ करने का वचन दिया था, लेकिन कर्जमाफ नहीं हुआ| किसान परेशान है, खाद बीज नहीं मिल रहा है, सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है इसलिए हमने सदन से वाकआउट किया है| शिवराज ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कर्ज माफ करो नही तो सदन नही चलने देंगे। बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी|

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा सरकार किसान कर्ज माफी पर चर्चा के लिए सरकार तैयार नहीं है और सरकार टालमटोल कर रही है| प्रदेश में बारिश विलंब से हुई है ऐसे में किसानों को जो सहायता मिलना चाहिए वो नहीं मिल रही है, मुझे लगता है इस बार किसान बोवनी भी नहीं कर पायेगा, ये सरकार की घोर असफलता है|

सदन में आयुष्मान योजना का मामला भी गूंजा| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में सरकार पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष्मान योजना को जमीन पर गंभीरता से लागू करने का प्रयास नहीं किया गया है। इसलिए जनता को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। केवल केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा । वहीं विधायक कुंवर सिंह कोठार ने प्रश्नकाल में सरकार से आयुष्मान योजना के संबंध में सवाल किए। कोठार ने पूछा कि आयुष्मान योजना में अब तक कितने मरीजों का इलाज हुआ है। कोठार ने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल आयुष्मान योजना को लेकर मनमानी कर रहे हैं। उनपर क्या कार्रवाई हुई है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने सदन में जवाब देते हुए सदन को बताया कि सराकर आने के बाद अब तक 1 लाख 2 हजार 747 लोगों का हुआ आयुष्मान योजना के तहत इलाज किया गया है। जिन अस्पतालों ने मरीजों का इलाज नहीं हुआ उनकी शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *