राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक नई-नवेली दुल्हन ने शादी के 14 दिन के बाद ही अपने ससुराल से सवा लाख से ज्यादा के जेवर, 30 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लेकर भाग गई। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
शादी के 14 दिन बाद फरार हुई दुल्हन
दरअसल, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिलेमानटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेले वाले युवक के साथ धोखा हुआ है। युवक की नई-नवेली दुल्हन अनुराधा शादी के केवल 14 दिन बाद नशीला खाना खिलाकर नकदी, जेवर और मोबाइल चोरी करके फरार हो गई।
20 अप्रैल को हुई थी शादी
बता दें कि पीड़ित विष्णु शर्मा ने 20 अप्रैल 2025 को शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से अनुराधा से शादी की थी। यह रिश्ता दलाल पप्पू मीणा ने करवाया था, जिसने शादी के बदले 2 लाख रुपए लिए थे। शादी से पहले 19 अप्रैल को दलाल ने अनुराधा को उसकी कथित मौसी सुनीता यादव और मौसा श्याम राजपूत के साथ विष्णु से मिलवाया। उन्होंने मिलकर वकील के सामने सहमति पत्र बनवाया, जिसमें अनुराधा ने प्रेम विवाह की बात लिखवाई।
फिर नशीला खाना देकर की चोरी
विवाह के बाद अनुराधा 14 दिन तक ससुराल में सामान्य व्यवहार करती रही। 3 मई की रात को उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया। सभी लोग बेहोश हो गए, और रात करीब 2 बजे वह सवा लाख से ज्यादा के जेवर, 30 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लेकर भाग गई।
विष्णु ने थाने में दर्ज कराया मामला
जब परिवार को होश आया, तो सब हैरान रह गए। विष्णु ने तुरंत मानटाउन थाने में अनुराधा और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपियों में शामिल हैं…
- अनुराधा (दुल्हन)
- पप्पू मीणा (दलाल)
- सुनीता यादव (कथित मौसी)
- श्याम राजपूत (कथित मौसा)
पीड़ित विष्णु की दर्द भरी कहानी
विष्णु ठेला लगाकर गुजर-बसर करता है। उसने शादी के लिए कर्ज लिया था और मोबाइल भी दोस्त से उधार में लिया था, जिसे दुल्हन चोरी कर ले गई। विष्णु ने बताया कि उसे शादी के लिए रिश्ते नहीं मिल रहे थे, इसलिए दलाल के झांसे में आ गया। उसे विश्वास दिलाया गया कि लड़की और परिवार पूरी तरह भरोसेमंद हैं।
पुलिस जांच में जुटी, गिरोह का शक
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वासघात) और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को शक है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो गरीब और सरल लोगों को निशाना बनाकर शादी के नाम पर ठगी करता है।
छापेमारी जारी, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
मानटाउन थाने के एएसआई मीठालाल ने बताया कि पुलिस खंडवा और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।