ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) प्रबंधन ने भिण्ड कलेक्टर इलैया राज टी के नाम पर कल शनिवार को भिण्ड में तीन नए परीक्षा केन्द्र बना दिए। इन तीनों परीक्षा केन्द्रों पर 6 कॉलेजों की परीक्षा कराने का प्लान बनाया गया है। जबकि कलेक्टर ने इन परीक्षा केन्द्रों को बनाए जाने की अनुशंसा का खण्डन किया है।
नकल रोकने के लिए शासकीय एमजेएस लीड कॉलेज में इस बार 19 कॉलेजों का परीक्षा सेंटर बनाया गया है। शुक्रवार 29 जनवरी को रात में ही निजी कॉलेजों के संचालकों ने यूनिवर्सिटी में सांठगांठ कर अपने कॉलेजों का सेंटर एमजेएस से हटवा लिया। शासकीय एमजेएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुनील त्रिपाठी और केन्द्राध्यक्ष केके कौशल ने बताया कि परीक्षा सेंटर बदलने की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी। कल परीक्षा के दो घण्टे पहले निजी कॉलेजों के संचालक और प्रबंधन के लोग आए तब परीक्षा सेंटरों के बदलने की बात पता चली।
शासकीय एमजेएस कॉलेज के प्राचार्य डॉं. केशव सिंह यादव ने बताया कि हमारे कॉलेज में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है साथ ही नकल रोकने के लिए स्टाफ भी सख्ती बरत रहा है। शायद सही वजह है कि निजी कॉलेजों के संचालकों ने अपने परीक्षा केन्द्र बदलवा लिए है।
जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के परीक्षा नियंत्रक प्रो. डीसी तिवारी ने बताया कि भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी ने फोन पर सेंटर बदलने के लिए कहा था। इसके बाद शासकीय एमजेएस कॉलेज से 3 सेंटरों को बदला गया है। इनमें 5 कॉलेजों की परीक्षा भिण्ड में चौधरी यदुनाथ कॉलेज और जगतगुरु शंकराचार्य कॉलेज में कराई जाएगी। जबकि एक कॉलेज का केन्द्र गोरमी में पटेल कॉलेज में बनाया गया है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि उन्होंने जेयू प्रबंधन से ऐसे होम सेंटरों को बदलने के लिए कहा था जो एक ही मालिक के हैं शासकीय कॉलेज से निजी कॉलेजों को हटाकर परीक्षा केन्द्र बनाना गलत है। मैं इस संबंध में जेयू प्रबंधन से बात करुगा।